naseem shah Dropped mark chapman easy catch in third t20i watch video (Image Source: Twitter)
पाकिस्तान को रविवार (21 अप्रैल) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैपमैन पाकिस्तानी गेंदबाजों पर जमकर बरसे औऱ 42 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन की पारी खेली।
इस विजयी पारी के दौरान चैपमैन को तीन जीवनदान भी मिले। जिसमें 16 रन के निजी स्कोर पर नसीम शाह ने उनका आसान सा कैच छोड़े।
शादाब खान द्वारा डाले गए पारी के नौंवे ओवर की तीसरी गेंद पर चैपमैन ने बैकवर्ड स्कावयर लेग की तरफ शॉट खेला। शॉर्ट फाइन लेग से नसीम आसान सा कैच पकड़ने के लिए दौड़े, उनके दो प्रयास असफल औऱ तीसरी बारी में गेंद हाथ से झिटक गई।
'
— FanCode (@FanCode) April 22, 2024
.
.#PAKvNZ #FanCode pic.twitter.com/aCSs7cGtiC