Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेटर ने दिया चौंका देने वाला बयान, कहा- बुमराह से कहीं बेहतर गेंदबाज है नसीम

पाकिस्तान क्रिकेटर इहसानुल्लाह ने नसीम शाह को जसप्रीत बुमराह से कहीं बेहतर गेंदबाज बताया है।

Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेटर ने दिया चौंका देने वाला बयान, कहा- बुमराह से कहीं बेहतर गेंदबाज है नसीम
पाकिस्तान क्रिकेटर ने दिया चौंका देने वाला बयान, कहा- बुमराह से कहीं बेहतर गेंदबाज है नसीम (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Oct 19, 2024 • 08:13 PM

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती है। इसका अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने अपने दम पर कई मैच भारत को जितवाए भी है। विपक्षी टीम के बल्लेबाज बुमराह पर अटैक करने से भी बचते है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
October 19, 2024 • 08:13 PM

अब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह को लेकर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने एक चौकाने वाला बयान दे दिया है। उन्होंने नसीम शाह को बुमराह से बेहतर गेंदबाज बताया हैं। 

Trending

इहसानुल्लाह ने कहा, "अगर मैं बुमराह से तुलना करूं तो नसीम शाह बुमराह से बेहतर गेंदबाज हैं। नहीं, वह तो आप देख ही रहे हैं। नसीम शाह 2021 (2022) वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही प्रदर्शन कर रहे थे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई एक साल में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है। फिर भी नसीम शाह उनसे बेहतर हैं।"

बुमराह तीनों प्रारूपों में टीम के लिए समान रूप से अच्छा योगदान दिया है और इस समय वो टीम के मुख्य गेंदबाज है। यह उन्हीं की वजह से है कि भारतीय गेंदबाजी इन दिनों बल्लेबाजी से भी ज्यादा मजबूत नजर आती है, जो भारतीय क्रिकेट में देखने को नहीं मिलता है। बुमराह के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 89 मैच खेले है और 4.6 इकॉनमी रेट की मदद से 149 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 70 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 6.28 के इकॉनमी रेट से 89 विकेट चटकाए है। टी20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। इसके अलावा बुमराह ने 39 टेस्ट में 171 विकेट हासिल किये है। 

Advertisement

Advertisement