Advertisement
Advertisement
Advertisement

World Cup 2023 से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, नसीम शाह हो सकते हैं बाहर

नसीम शाह चोटिल हैं और अब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने यह संकेत दिये हैं कि वह वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबले भी मिस कर सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 15, 2023 • 10:47 AM
World Cup 2023 से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, नसीम शाह हो सकते हैं बाहर
World Cup 2023 से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, नसीम शाह हो सकते हैं बाहर (Image Source: Google)
Advertisement

Naseem Shah Injury Update: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच बीती शाम एशिया कप के सुपर-4 स्टेज का एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया था जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर 2 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। जहां पाकिस्तान की टीम और फैंस श्रीलंका से मिली हार से परेशान हैं, वहीं अब दूसरी तरफ आगामी ओडीआई वर्ल्ड कप से पहले उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है।

दरअसल, टीम के गन गेंदबाज हरिस रऊफ और नसीम शाह एशिया कप में भारत के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद अब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने यह जानकारी दी है कि वनडे वर्ल्ड कप से पहले नसीम शाह का पूरी तरह फिट हो पाना काफी मुश्किल है और इस वजह से वह टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मुकाबले मिस करने वाले हैं।

Trending


बाबर आज़न ने इस पर बातचीत करते हुए कहा, 'मैं आपको बाद में बताऊंगा। अभी आपको अपना प्लान बी नहीं बता रहा हूं। लेकिन हां, हारिस रऊफ की चोट बहुत गंभीर नहीं है। उन्हें बस थोड़ा सा साइड स्ट्रेन है, लेकिन वह विश्व कप से पहले ठीक हो जाएंगे। नसीम शाह भी... नसीम शाह कुछ मैच मिस कर सकते हैं। मुझे नहीं पता कि उनकी रिकवरी कब तक चलेगी लेकिन मेरी राय में नसीम शाह वर्ल्ड कप के बाद के मैचों में खेलते हुए दिखाई देंगे। देखते हैं क्या होता है।'

Also Read: Live Score

बता दें कि नसीम शाह को भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान कंधे पर चोट आई थी। उन्होंने 9.2 ओवर किये थे जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा इसके बाद इफ्तिखार अहमद ने यह ओवर पूरा किया था। नसीम शाह की चोट ज्यादा गंभीर नहीं मानी जा रही थी, लेकिन इस मैच के दौरान वह बल्लेबाजी करने नहीं आए। फिर नसीम की इंजरी की गंभीरता को देखते हुए पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले के लिए जमान खान को नसीम की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था। नसीम पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज हैं, ऐसे में अगर वह वर्ल्ड कप से पहले फिट नहीं हो पाते तो यह उनकी टीम के लिए बड़ा झटका होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement