Naseem Shah Injury Update: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच बीती शाम एशिया कप के सुपर-4 स्टेज का एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया था जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर 2 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। जहां पाकिस्तान की टीम और फैंस श्रीलंका से मिली हार से परेशान हैं, वहीं अब दूसरी तरफ आगामी ओडीआई वर्ल्ड कप से पहले उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, टीम के गन गेंदबाज हरिस रऊफ और नसीम शाह एशिया कप में भारत के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद अब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने यह जानकारी दी है कि वनडे वर्ल्ड कप से पहले नसीम शाह का पूरी तरह फिट हो पाना काफी मुश्किल है और इस वजह से वह टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मुकाबले मिस करने वाले हैं।
बाबर आज़न ने इस पर बातचीत करते हुए कहा, 'मैं आपको बाद में बताऊंगा। अभी आपको अपना प्लान बी नहीं बता रहा हूं। लेकिन हां, हारिस रऊफ की चोट बहुत गंभीर नहीं है। उन्हें बस थोड़ा सा साइड स्ट्रेन है, लेकिन वह विश्व कप से पहले ठीक हो जाएंगे। नसीम शाह भी... नसीम शाह कुछ मैच मिस कर सकते हैं। मुझे नहीं पता कि उनकी रिकवरी कब तक चलेगी लेकिन मेरी राय में नसीम शाह वर्ल्ड कप के बाद के मैचों में खेलते हुए दिखाई देंगे। देखते हैं क्या होता है।'