Naseem Shah out of Asia Cup with shoulder injury, Zaman Khan replaces him (Image Source: Google)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) एशिया कप दाएं कंधे में चोट के कारण एशिया कप 2023 से बाहर हो गए। भारत के खिलाफ खेले गए सुपर 4 मुकाबले के 49वें ओवर में गेंदबाजी के दौरान नसीम को यह चोट लगी थी। उनकी जगह टीम में जमान खान को शामिल किया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि नसीम मेडिकल पैनल की निगरानी में रहेंगे और वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए सभी जरूरी एतिहात बरते जाएंगे। जमान पहले ही टीम के साथ जुड़ गए थे और उनके साथ प्रैक्टिस भी शुरू कर दी थी।
बता दें कि तेज गेंदबाज हारिस रऊस भी पसलियों की परेशानी से झूझ रहे हैं और फिलहाल वो भी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। रऊफ ने भारत के खिलाफ रिजर्व डे पर गेंदबाजी नहीं की थी और दोनों बल्लेबाजी करने नहीं उतरी थी, जिसके चलते 356 रन के जवाब में पाकिस्तान टीम 128 रनों पर ही सिमट गई थी।