Advertisement

पाकिस्तान को करो या मरो मैच से पहले लगा तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी Asia Cup 2023 से हुआ बाहर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) एशिया कप दाएं कंधे में चोट के कारण एशिया कप 2023 से बाहर हो गए। भारत के खिलाफ खेले गए सुपर 4 मुकाबले के 49वें ओवर में गेंदबाजी के दौरान नसीम को

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 13, 2023 • 20:21 PM
Naseem Shah out of Asia Cup with shoulder injury, Zaman Khan replaces him
Naseem Shah out of Asia Cup with shoulder injury, Zaman Khan replaces him (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) एशिया कप दाएं कंधे में चोट के कारण एशिया कप 2023 से बाहर हो गए। भारत के खिलाफ खेले गए सुपर 4 मुकाबले के 49वें ओवर में गेंदबाजी के दौरान नसीम को यह चोट लगी थी। उनकी जगह टीम में जमान खान को शामिल किया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि नसीम मेडिकल पैनल की निगरानी में रहेंगे और वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए सभी जरूरी एतिहात बरते जाएंगे। जमान पहले ही टीम के साथ जुड़ गए थे और उनके साथ प्रैक्टिस भी शुरू कर दी थी। 

Trending


बता दें कि तेज गेंदबाज हारिस रऊस भी पसलियों की परेशानी से झूझ रहे हैं और फिलहाल वो भी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। रऊफ ने भारत के खिलाफ रिजर्व डे पर गेंदबाजी नहीं की थी और दोनों बल्लेबाजी करने नहीं उतरी थी, जिसके चलते 356 रन के जवाब में पाकिस्तान टीम 128 रनों पर ही सिमट गई थी। 

भारतीय टीम पहले ही फाइनल में एंट्री कर चुकी है, वहीं एक अन्य स्थान के लिए गुरुवार (14 सितंबर) को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच में टक्कर होगी। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम भारत के खिलाफ फाइनल खेलेगी।

भारत की टीम सुपर 4 टेबल में 2 जीत के साथ सबसे ऊपर हैं। वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान को एक जीत औऱ एक हार मिली है, लेकिन बेहतर रनरेट के चलते श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान से आगे है। श्रीलंका और पाकिस्तान के मुकाबले में जो टीम जीतेगी वो फाइनल में पहुंचेगी, लेकिन अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीम को एक-एक पॉइंट मिलेगा और पाकिस्तान बाहर हो जाएगी।

Also Read: Live Score

भारत के खिलाफ मिली 228 रनों की विशाल हार के कारण पाकिस्तान का रनरेट सुपर 4 स्टेज में सबसे खराब है। -1.892 रनरेट के साथ पाकिस्तान टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं श्रीलंका का रनरेट -0.200 है, इसलिए अगर मैच बारिश के कारण पूरा नहीं होता तो श्रीलंका फाइनल में पहुंच जाएगी।


Cricket Scorecard

Advertisement