पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है। इंग्लैंड के पहली पारी में 657 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने भी शानदार शुरुआत की और ओपनर्स ने शतक लगाकर अपनी टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। इससे पहले पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की भी धुनाई हुई लेकिन तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) 3 विकेट लेने में सफल रहे।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब नसीम शाह प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे तो वहां एक पत्रकार ने बवाल मचा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पत्रकार नाराज हो जाता है और काफी कुछ बोल जाता है।
इस वीडियो के शुरुआत में ये सीनियर पाकिस्तानी पत्रकार सवाल में पूछता है, 'नसीम शाह साहब एक ऐसी ही पिच फैसलाबाद में भी थी तो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज डेनिस लिली ने बॉलिंग करने के बाद कहा था कि जब मैं मर जाऊं तो मुझे इस विकेट पर दफन किया जाए। तो आप क्या समझते हैं कि ये एक ऐसा विकेट है?