VIDEO : 'आप पैदा नहीं हुए थे तब से मैं जर्नलिज़्म कर रहा हूं', नसीम शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने काटा बवाल
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है। हालांकि, इस दौरान एक वीडियो भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है। इंग्लैंड के पहली पारी में 657 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने भी शानदार शुरुआत की और ओपनर्स ने शतक लगाकर अपनी टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। इससे पहले पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की भी धुनाई हुई लेकिन तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) 3 विकेट लेने में सफल रहे।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब नसीम शाह प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे तो वहां एक पत्रकार ने बवाल मचा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पत्रकार नाराज हो जाता है और काफी कुछ बोल जाता है।
Trending
इस वीडियो के शुरुआत में ये सीनियर पाकिस्तानी पत्रकार सवाल में पूछता है, 'नसीम शाह साहब एक ऐसी ही पिच फैसलाबाद में भी थी तो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज डेनिस लिली ने बॉलिंग करने के बाद कहा था कि जब मैं मर जाऊं तो मुझे इस विकेट पर दफन किया जाए। तो आप क्या समझते हैं कि ये एक ऐसा विकेट है?
इस पत्रकार के सवाल को सुनकर नसीम हंस पड़ते हैं और कहते हैं, 'सर आप मुझे भी मारने के चक्कर में हैं।'
How PCB is even allowing such people into the press room? pic.twitter.com/VXxY4QsWcd
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) December 2, 2022
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
तब इस पत्रकार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एक शख्स को रोक दिया और उसे टालने लगा लेकिन इस पर ये पत्रकार भड़क गया और बवाल मचा दिया। इस पत्रकार ने कहा, ”आप मेरी बात सुनें। आप मेरी सलवार कमीज देखकर ये न समझें कि मैं नया आया हूं। मुझे सवाल पूछने दें। ये क्या तरीका है। मैं आपको बताऊं ये सब मेरे सामने बच्चे हैं। जब आप पैदा नहीं हुए थे तब से मैं स्पोर्ट जर्नलिज्म कर रहा हूं।”