आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है। लेकिन इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और क्रिकेट विश्लेषक नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने भारतीय टीम को लेकर एक दिलचस्प बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत को पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ दुबई में खेलने का 'अदृश्य लेकिन बड़ा फायदा' मिल रहा है।
माइकल एथरटन ने 'स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट' पर कहा, "भारत को सिर्फ दुबई में खेलने का बड़ा फायदा मिल रहा है। उन्हें न तो अलग-अलग मैदानों पर जाने की जरूरत है और न ही देशों के बीच सफर करने की। ऐसे में उनकी टीम का चयन भी पूरी तरह दुबई की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया गया है।"
Nas and Athers discuss India amp;39;s advantage of playing all of their ICC Champions Trophy matches in Dubai pic.twitter.com/ZUTJUfAuC0
mdash; Sky Sports Cricket (SkyCricket) February 24, 2025
नासिर हुसैन ने भी इस पर सहमति जताते हुए कहा कि भारत ने काफी होशियारी से अपनी टीम चुनी है। उन्होंने कहा, "भारत ने अपनी स्क्वॉड में पांच स्पिनर्स शामिल किए हैं, क्योंकि उन्हें पता था कि दुबई में स्पिनर्स को मदद मिलेगी। पहले कुछ भारतीय पत्रकार सवाल उठा रहे थे कि टीम में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज क्यों नहीं है, लेकिन अब ये साफ हो गया कि उन्होंने सही फैसला लिया था।"