द हंड्रेड के महिला कॉम्पिटिशन में 28वां मुकाबला ट्रेंट रॉकेट्स और बर्मिंघम फीनिक्स की टीमों के बीच खेला गया जिसे नैट सीवर ब्रंट की कप्तानी वाली ट्रेंट रॉकेट्स ने 3 विकेट से जीत लिया। इस मैच को जीतने के लिए ट्रेंट रॉकेट्स के सामने 113 रनों का लक्ष्य था जिसे उन्होंने 7 विकेट खोकर 97 गेंदों में हासिल कर लिया।
इस मैच में वैसे तो कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन ट्रेंट रॉकेट्स की विकेटकीपर-बल्लेबाज नताशा व्रेथ जिस तरह का शॉट खेलते हुए आउट हुईं उसे देखकर फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई। नताशा पंत का मशहूर स्कूप शॉट खेलना चाहती थी लेकिन गेंद और बल्ले का कनेक्शन उतना अच्छा नहीं हुआ और इंग्लैंड की तेज गेंदबाज इसाबेल वोंग की गेंद पर वो अपना विकेट गंवा बैठीं।
ये घटना रॉकेट्स की पारी की 20वीं गेंद पर हुई। वोंग ने वापसी करते हुए ऑफ के बाहर फुल बॉल डाली। इस गेंद पर व्रेथ स्कूप खेलने का मन पहले से ही बना चुकी थीं जिसके चलते वो स्टंप्स छोड़कर ऑफ स्टंप के बाहर आ गईं और शॉर्ट फाइन लेग पर गेंद को स्कूप कर दिया। ये शॉट सही तरीके से कनेक्ट नहीं हो पाया, जिसके परिणामस्वरूप सोनी बेकर ने आसान कैच पूरा करने में कोई गलती नहीं की, जिससे वोंग को मैच का पहला विकेट मिल गया और नताशा सिर्फ एक रन बनाकर चलती बनीं।
Nat Wraith, OUT
— The Hundred (@thehundred) August 12, 2024
First wicket of 2024 for @Wongi95 and what a crucial match to take it!#TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/lBFOO3PsnT