Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: ऋषभ पंत बनने चली थी नताशा, लेकिन बुरी तरह हुईं फ्लॉप

द हंड्रेड के महिला कॉम्पिटिशन में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेल रहीं नताशा व्रैथ ने 28वें मुकाबले में ऋषभ पंत जैसा शॉट खेलने की कोशिश की मगर वो फ्लॉप रहीं।

Advertisement
VIDEO: ऋषभ पंत बनने चली थी नताशा, लेकिन बुरी तरह हुईं फ्लॉप
VIDEO: ऋषभ पंत बनने चली थी नताशा, लेकिन बुरी तरह हुईं फ्लॉप (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 13, 2024 • 12:10 PM

द हंड्रेड के महिला कॉम्पिटिशन में 28वां मुकाबला ट्रेंट रॉकेट्स और बर्मिंघम फीनिक्स की टीमों के बीच खेला गया जिसे नैट सीवर ब्रंट की कप्तानी वाली ट्रेंट रॉकेट्स ने 3 विकेट से जीत लिया। इस मैच को जीतने के लिए ट्रेंट रॉकेट्स के सामने 113 रनों का लक्ष्य था जिसे उन्होंने 7 विकेट खोकर 97 गेंदों में हासिल कर लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 13, 2024 • 12:10 PM

इस मैच में वैसे तो कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन ट्रेंट रॉकेट्स की विकेटकीपर-बल्लेबाज नताशा व्रेथ जिस तरह का शॉट खेलते हुए आउट हुईं उसे देखकर फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई। नताशा पंत का मशहूर स्कूप शॉट खेलना चाहती थी लेकिन गेंद और बल्ले का कनेक्शन उतना अच्छा नहीं हुआ और इंग्लैंड की तेज गेंदबाज इसाबेल वोंग की गेंद पर वो अपना विकेट गंवा बैठीं। 

Trending

ये घटना रॉकेट्स की पारी की 20वीं गेंद पर हुई। वोंग ने वापसी करते हुए ऑफ के बाहर फुल बॉल डाली। इस गेंद पर व्रेथ स्कूप खेलने का मन पहले से ही बना चुकी थीं जिसके चलते वो स्टंप्स छोड़कर ऑफ स्टंप के बाहर आ गईं और शॉर्ट फाइन लेग पर गेंद को स्कूप कर दिया। ये शॉट सही तरीके से कनेक्ट नहीं हो पाया, जिसके परिणामस्वरूप सोनी बेकर ने आसान कैच पूरा करने में कोई गलती नहीं की, जिससे वोंग को मैच का पहला विकेट मिल गया और नताशा सिर्फ एक रन बनाकर चलती बनीं।

इस मैच की बात करें तो, बर्मिंघम फीनिक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने 113 रन का मामूली स्कोर बनाया और अंत में ये स्कोर नाकाफी साबित हुआ। ट्रेंट रॉकेट्स की कप्तान नैट सीवर ब्रंट को बल्ले और गेंद से उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीवर ने बल्ले से 34 रन बनाने से पहले गेंद से भी 2 विकेट चटकाए।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

 

Advertisement

Advertisement