Advertisement

नाथन लॉयन ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन (Nathan Lyon) ने भारत के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लॉयन ने दूसरी पारी में 46 ओवरों में 2 विकेट लिए, लेकिन

Advertisement
Nathan Lyon became the first ever bowler to concede 2000 runs in home Tests vs India
Nathan Lyon became the first ever bowler to concede 2000 runs in home Tests vs India (Australia Cricketer Nathan Lyon)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 11, 2021 • 01:47 PM

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन (Nathan Lyon) ने भारत के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लॉयन ने दूसरी पारी में 46 ओवरों में 2 विकेट लिए, लेकिन सबसे ज्यादा 114 रन दिए। इससे पहले पहली पारी में 31 ओवर गेंदबाजी कर 97 रन लुटाए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 11, 2021 • 01:47 PM

लॉयन भारत के खिलाफ अपने घर में गेंदबाजी में 2000 रन लुटाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस मैच को मिलाकर वह भारत खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 2077 रन दे चुके हैं।

Trending

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं। एंडरसन ने अपनी सरजमीं पर भारत के खिलाफ टेस्ट में 1988 रन लुटाए हैं। श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (1607 रन) तीसरे और औऱ पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमरान खान (1503) चौथे नंबर पर हैं। 

बता दें कि भारतीय बल्लेबाजों ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच ड्रॉ करा दिया। आस्ट्रेलिया ने भारत को 407 रनों का लक्ष्य दिया था। मैच के आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट खोकर 334 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने में एक ओवर का खेल बचा था। दोनों टीमों ने आपसी सहमति से इसे न खेलने का फैसला किया।
 

Advertisement

Advertisement