Advertisement
Advertisement
Advertisement

नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में पूरा किया अनोखा शतक, 146 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 का दूसरे टेस्ट मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लियोन आईपीएल में लगातार 100...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 28, 2023 • 16:38 PM
Nathan Lyon becomes the first bowler to play 100 consecutive Test matches for a team
Nathan Lyon becomes the first bowler to play 100 consecutive Test matches for a team (Image Source: Twitter)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 का दूसरे टेस्ट मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लियोन आईपीएल में लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

लियोन 1 अगस्त 2013 से लगातार 100 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं। टेस्ट के 146 साल के इतिहास में वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज हैं। उनसे पहले जिन 5 खिलाड़ियों ने लगातार 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेले थे, वह सभी बल्लेबाज थे। 

Trending


लगातार 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी

159- एलिस्टर कुक

153- एलन बॉर्डर

107- मार्क वॉ

106- सुनील गावस्कर

101- ब्रेंडन मैकुलम

100*-नाथन लियोन

500 विकेट पूरे करने का मौका

इस मुकाबले में लियोन के पास टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने का मौका है। इसके लिए उन्हें 5 विकेट लेने की दरकार है। अगर वह इस आंकड़े तक पहुंच जाते हैं तो ऐसा करने वाले टेस्ट इतिहास के आठवें गेंदबाज बन जाएंगे। 

गौरतलब है कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। दोनों ही टीम के प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव देखने को मिला है। इंग्लैंड की टीम में चोटिल मोइन अली की जगह जोश टंग और ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्कॉट बोलैंड की जगह मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है। 

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (क्प्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

Also Read: Live Scorecard

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन


Cricket Scorecard

Advertisement