Nathan Lyon becomes the first bowler to play 100 consecutive Test matches for a team (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 का दूसरे टेस्ट मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लियोन आईपीएल में लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
लियोन 1 अगस्त 2013 से लगातार 100 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं। टेस्ट के 146 साल के इतिहास में वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज हैं। उनसे पहले जिन 5 खिलाड़ियों ने लगातार 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेले थे, वह सभी बल्लेबाज थे।
लगातार 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी