नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा को OUT कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे स्पिनर बने
4 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज नाथन लियोन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लियोन ने भारत के खिलाफ...
4 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज नाथन लियोन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
लियोन ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर रहे चेतेश्वर पुजारा को आउट कर यह आंकड़ा छुआ। इसके साथ ही वह दुनिया के दूसरे स्पिनर बन गए हैं, जिसने भारत के खिलाफ अपने घर में 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने ही किया है।
बता दें कि नाथन लियोन पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा को अपना शिकार बनाया।