टूट गया रविचंद्रन अश्विन का महारिकॉर्ड, संन्यास के 1 मैच बाद ही नाथन लियोन ने रच दिया इतिहास
India vs Australia 4th Test:ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजी में इतिहास रच दिया। लियोन ने इस...
India vs Australia 4th Test:ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजी में इतिहास रच दिया। लियोन ने इस मुकाबले में कुल पांच विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में 3 विकेट औऱ दूसरी पारी में 2 विकेट लिए।
लियोन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
Trending
लियोन के अब 133 टेस्ट मैच की 248 पारियों में 538 विकेट हो गए हैं। वहीं अश्विन के नाम 106 टेस्ट की 248 पारियों में 537 विकेट लिए थे। बता दें ब्रिस्बेन में खेले गए इस टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था और एक मैच बाद ही लियोन उनसे आगे निकल गए हैं।
बता दें कि इस मुकाबले में लियोन ने बल्लेबाजी में भी अहम योगदान देते हुए 54 रन बनाए थे।
लियोन मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं, उन्होंने चार मैचों में 39.12 की औसत से 8 विकेट लिए हैं।
Nathan Lyon has become the 7th highest wicket taker in Test history, surpassing Ravichandran Ashwin.
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) December 30, 2024
Most Test wickets:
800 : Muttiah Muralitharan
708 : Shane Warne
704 : J Anderson
619 : A Kumble
604 : S Broad
563 : G McGrath
538* : Nathan Lyon
537 : R Ashwin
गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज मे 2-1 की बढ़त बना ली है। 340 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 155 रनों पर ऑलआउट हो गई। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए कप्तान पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।