टूट गया रविचंद्रन अश्विन का महारिकॉर्ड, संन्यास के 1 मैच बाद ही नाथन लियोन ने रच दिया इतिहास (Image Source: AFP)
India vs Australia 4th Test:ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजी में इतिहास रच दिया। लियोन ने इस मुकाबले में कुल पांच विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में 3 विकेट औऱ दूसरी पारी में 2 विकेट लिए।
लियोन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
लियोन के अब 133 टेस्ट मैच की 248 पारियों में 538 विकेट हो गए हैं। वहीं अश्विन के नाम 106 टेस्ट की 248 पारियों में 537 विकेट लिए थे। बता दें ब्रिस्बेन में खेले गए इस टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था और एक मैच बाद ही लियोन उनसे आगे निकल गए हैं।