RECORD: नाथन लियोन ने रचा इतिहास,भारत के खिलाफ अपने देश में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
18 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को पर्थ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हाथों 146 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने चार...
18 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को पर्थ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हाथों 146 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो रहे नाथन लियोन, जिन्होंने पहली पारी में 5 विकेट को मिलाकर कुल 8 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
Trending
लियोन ने ऑस्ट्रेलियाई की धरती पर भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस सीरीज में खेले गए दो टेस्ट मैचों में 16 विकेट के साथ उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 46 विकेट हासिल कर लिए हैं।
इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रैट ली के रिकॉर्ड को तोड़ा है। ली ने भारत के खिलाफ अपनी सरजमीं पर खेले गए टेस्ट मैचों में 45 विकेट हासिल किए थे।
अब भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
Nathan Lyon has now taken most wickets against India in Tests in Australia, eclipsing Brett Lee's tally of 45 wickets. G.O.A.T.#AUSvIND
— Umang Pabari (@UPStatsman) December 18, 2018