T20 WC 2024: नाथन लायन की बड़ी भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि भारत टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल नहीं खेलेगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है और इसी बीच भविष्यवाणियों का दौर भी चरम पर पहुंच चुका है। दुनियाभर के क्रिकेटर्स अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी इवेंट को लेकर अपना मत रख रहे हैं और इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के महान ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने भी अपने मुताबिक, इस इवेंट की दो फाइनलिस्ट टीमों के नाम बताए हैं।
लायन का मानना है कि भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंचेगी और ऑस्ट्रेलिया के साथ पाकिस्तानी टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेलते हुए दिखेगी। लायन ने कहा, 'टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया जरूर होगी क्योंकि उनके लिए मैं थोड़ा पक्षपाती हूं। मुझे लगता है कि पाकिस्तान, मैं पाकिस्तान के साथ जाना चाहूंगा। उन परिस्थितियों में पाकिस्तान के पास क्वालिटी स्पिन बॉलर्स और बाबर आज़म जैसे क्वालिटी बल्लेबाज़ भी हैं।'
Trending
Australia vs Pakistan final. pic.twitter.com/ahAeira99F
— Anas Tweets (@tweeets_by_anas) May 29, 2024
लायन की ये भविष्यवाणी कितनी सच साबित होगी ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर फैंस लायन की इस बात से सहमत नहीं हैं और वो उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। लायन बेशक भारतीय टीम को फाइनल में जाते हुए ना देख रहे हों लेकिन 6 बड़े दिग्गज खिलाड़ियों ने भविष्यवाणी करते हुए इंडियन टीम को टूर्नामेंट का फाइनलिस्ट कह दिया है।
Also Read: Live Score
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), पॉल कॉलिंगवुड (इंग्लैंड), सुनील गावस्कर (भारत), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), क्रिस मॉरिस (साउथ अफ्रीका), और एस श्रीसंत (भारत) ने टूर्नामेंट की अपनी पसंदीदा फाइनलिस्ट टीमों के नाम बताए। इन 6 दिग्गजों में से पांच ऐसे थे जिन्होंने दो फाइनलिस्ट टीमों में से एक के तौर पर इंडियन टीम को चुना। ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज और इंडिया को टूर्नामेंट का फाइनलिस्ट कहा। वहीं सुनील गावस्कर, एस श्रीसंत और मैथ्यू हेडन का मानना है कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया वो दो टीमों होगी जिनके बीच टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।