AUS vs IND 1st Test: बदल जाएगा ऑस्ट्रेलिया का ओपनर! इन 4 घातक तेज गेंदबाज़ों के साथ बेहद खतरनाक होगी (AUS vs IND 1st Test)
Australia Playing XI For Perth Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला मुकाबला शुक्रवार, 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया अपनी टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया का सलामी बल्लेबाज़ बदल सकता है और टीम में एक नए खिलाड़ी को मौका भी मिल सकता है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
नाथन मैकस्वीनी या जोश इंगलिश कर सकते हैं डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया ने 25 वर्षीय अनकैप्ड प्लेयर नाथन मैकस्वीनी और जोश इंगलिश को पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है। गौरतलब है कि इन दोनों में से किसी एक को पर्थ टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।