SA vs IND: बीच में ही रुक गया था नेशनल एंथम, लेकिन नहीं रुकी टीम इंडिया और फैंस
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहले टी-20 मैच के शुरू होने से पहले एक अजीब घटना देखने को मिली। जब भारत का राष्ट्रगान चल रहा था तभी तकनीकी खराबी के कारण राष्ट्रगान रुक गया था।
भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार, 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड में खेले गए पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को 61 रनों से हराकर 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन एक और घटना भी थी जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा।
दरअसल, मैच के शुरू होने से पहले जब भारतीय खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए लाइन में खड़े थे तभी तकनीकी खराबी के कारण राष्ट्रगान बजना बंद हो गया लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया और उनके प्रशंसकों ने हिम्मत नहीं खोई और खिलाड़ियों और प्रशंसकों ने राष्ट्रगान को जोर-जोर से गाया और अपनी एकता दिखाई। इस समय इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या को ताली बजाते हुए भी देखा जा सकता है।
Trending
What’s up with these scorecard graphics?
— Sagar Lohatkar (@sagarlohatkar) November 8, 2024
National anthem controversy on the way.
Two dramas in SOUTH AFRICA one match day! #INDvSA #JioCinema pic.twitter.com/Ihqy04g2gI pic.twitter.com/xODNXK2Pc2
इस मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन टांगे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 107(50) रन की शतकीय पारी संजू सैमसन ने खेली। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए। ये टी-20 इंटरनेशनल में उनका लगातार दूसरा शतक है। वो लगातार दो शतक जड़ने वाले एकमात्र भारतीय भी बन गए हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 17.5 ओवर में 141 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन ने बनाये। उन्होंने 22 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन का योगदान दिया। कोएत्ज़ी ने 11 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 23 रन बनाये। रयान रिकेल्टन ने 11 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने हासिल किये। आवेश खान ने 2 विकेट और एक विकेट अर्शदीप सिंह ने अपने नाम किया।