भारतीय तेज गेंदबाज़ नवदीप सैनी काउंटी चैंपियनशीप 2022 में टीम केंट की तरफ से अपना डेब्यू मैच खेल रहे है। यह मैच केंट और वार्विकशायर के बीच खेला जा रहा है जिसमें नवदीप सैनी ने अपनी रफ्तार के दम पर विपक्षी बल्लेबाज़ों को खुब परेशान किया है। भारतीय गेंदबाज़ ने इंग्लिश कंडिशन का फायदा उठाते हुए काउंटी क्रिकेट में ड्रीम डेब्यू किया और पहले ही मैच में पांच विकेट चटका दिए।
जी हां, नवदीप सैनी ने वार्विकशायर के खिलाफ पहले ही मैच में विकेटो का पंजा खोला है। इस मैच में सैनी ने 18 ओवर में 72 रन खर्चे और 5 विकेट अपने नाम किये। इस दौरान भारतीय गेंदबाज़ ने 4 मेडन ओवर भी फेंके। लेकिन इसी बीच नवदीप सैनी का इकोनॉमी रेट सबसे ज्यादा 4 का रहा।
बता दें कि जहां एक तरफ नवदीप तेज तर्रार गेंदबाजी करते हुए वार्विकशायर के बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखा रहे थे, वहीं इस मैच में अब तक उन्होंने 14 नो बॉल भी डिलीवर की है। नवदीप सैनी के अलावा टीम के किसी भी गेंदबाज़ ने नो बॉल नहीं फेंकी। ऐसे में सैनी को अपनी कमजोरी पर ध्यान देने की सख्त जरूरत होगी।
Five wickets on debut: @navdeepsaini96 pic.twitter.com/6wzYjE8N1d
— Kent Cricket (@KentCricket) July 20, 2022