भारतीय टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है जहां शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया को तीन वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी आपस में इंट्रा-स्कवॉड मैच खेलकर अपनी तैयारियों को अंज़ाम दे रहे हैं।
इसी कड़ी में भारत ने 7 जुलाई को अपना दूसरा अभ्यास मैच खेला। पहले मैच की तरह ही इस मैच में भी एक टीम के कप्तान शिखर धवन और दूसरी के भुवनेश्वर कुमार रहे। हालांकि, इस मैच में युवा तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी शानदार लय में नजर आए। सैनी ने इस दौरान देवदत्त पड्डिकल को भी पवेलियन की राह दिखाई।
इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान एक ऐसा लम्हा था जो सुर्खियों में छा गया। नवदीप सैनी की गेंदबाज़ी के दौरान पड्डिकल काफी परेशान नजर आए और आखिरकार सैनी की ही गेंद पर आउट भी हो गए। सोशल मीडिया पर सैनी की गेंदबाज़ी की काफी तारीफ भी की जा रही है जबकि इस मैच का वीडियो भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।