Advertisement

4 इंटरनेशनल मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी बना श्रीलंका क्रिकेटटीम का सहायक कोच, बांग्लादेश को जिताया था अंडर-19 वर्ल्ड कप

श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने रविवार को श्रीलंका के पूर्व टेस्ट और वनडे खिलाड़ी नवीद नवाज (Naveed Nawaz) को दो साल के लिए राष्ट्रीय टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है। नवाज नई भूमिका संभालने से पहले,...

Advertisement
Naveed Nawaz joins Chris Silverwood's support staff at Sri Lanka
Naveed Nawaz joins Chris Silverwood's support staff at Sri Lanka (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Apr 17, 2022 • 02:57 PM

श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने रविवार को श्रीलंका के पूर्व टेस्ट और वनडे खिलाड़ी नवीद नवाज (Naveed Nawaz) को दो साल के लिए राष्ट्रीय टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है। नवाज नई भूमिका संभालने से पहले, बांग्लादेश की अंडर-19 टीम के हेड कोच के रूप में काम कर रहे थे, जहां उन्होंने टीम को 2020 में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताया।

IANS News
By IANS News
April 17, 2022 • 02:57 PM

48 वर्षीय नवाज बाएं हाथ के बल्लेबाज थे, जिन्होंने श्रीलंका के लिए एक टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले, लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने काफी रन बनाए हैं।
एसएलसी ने यह भी कहा कि बांग्लादेश दौरे के दौरान चामिंडा वास, पियाल विजेतुंगे, मनोज अबेविक्रमा और महिंदा हलंगोडा को राष्ट्रीय टीम के साथ काम करने के लिए नियुक्त किया गया है। बता दें कि हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट ने क्रिस सिल्वरवुड को हेड कोच नियुक्त किया था। सिल्वरवुड इससे पहले इंग्लैंड टीम के कोच थे, लेकिन एशेज सीरीज में 4-0 की करारी हार के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

Trending

श्रीलंका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत बांग्लादेश दौरे के दौरान दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

जबकि, वास तेज गेंदबाज कोच होंगे, विजेतुंगे और अबेविक्रमा को स्पिन गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। हालंगोडा दौरे के टीम मैनेजर होंगे।
 

Advertisement

Advertisement