आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हमने अंपायर्स को कई छोटी-बड़ी गलतियां करते हुए देखा लेकिन टूर्नामेंट के 38वें मैच में हमें अंपायर्स द्वारा एक ऐसी गलती देखने को मिली जो शायद आप इंटरनेशनल लेवेल पर उम्मीद नहीं करते हैं। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे इस मैच में अलीम दार और लैंग्टन रुसेरे ने एक स्कूल क्रिकेट वाली गलती की जिसके चलते इन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।
दरअसल, हुआ ये कि टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी कर रहा था और कंगारुओं की पारी का चौथा ओवर नवीन उल हक डाल रहे थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि नवीन ने इस ओवर में सिर्फ 5 गेंदें डाली। ऑस्ट्रेलिया को इस एक गेंद का कितना खामियाजा भुगतना पड़ेगा ये तो वक्त बताएगा लेकिन 5 गेंदों वाले इस ओवर के चलते अलीम दार और लैंग्टन रुसेरे को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
नवीन ने ओवर में छठी गेंद अंपायर्स की मिसकैल्कुलेशन की वजह से नहीं डाली और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भी इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन अब ये मामला जब सामने आया तो सोशल मीडिया पर फैंस इंटरनेश्नल अंपायर्स की इस बड़ी गलती से काफी नाखुश दिखे औऱ वो जमकर इन अंपायर्स पर अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य रखा है।