BAN vs WI: बांग्लादेश के 17 साल के गेंदबाज ने रचा इतिहास,डेब्यू पर सबसे कम उम्र में लिए 5 विकेट
23 नवंबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर नईम हसन ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड अपना डेब्यू मैच खेल
23 नवंबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर नईम हसन ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
अपना डेब्यू मैच खेल रहे हसन ने 14 ओवरों में 61 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में डेब्यू पर सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 17 साल 356 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।
Trending
अगर सबसे कम उम्र में टेस्ट मैचों में पांच विकेट लेने की बात की जाए तो हसन तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले 16 साल 307 दिन की उम्र में पाकिस्तान के नसिम उल घानी ने साल 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जॉर्जटाउन में पांच विकेट लिए थे। वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने 17 साल 260 दिन की उम्र में 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में पांच विकेट लिए थे।
हसन की शानदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 246 रन ही बना सकी।
Youngest at the time of maiden Test five-fer:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) November 23, 2018
16y 307d Nasim-ul-Ghani Pak v WI Georgetown 1958
17y 260d Mohammad Amir Pak v Aus MCG 2009
17y 356d Nayeem Hasan Ban v WI Chittagong 2018#BANvWI