23 नवंबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर नईम हसन ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
अपना डेब्यू मैच खेल रहे हसन ने 14 ओवरों में 61 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में डेब्यू पर सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 17 साल 356 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।
अगर सबसे कम उम्र में टेस्ट मैचों में पांच विकेट लेने की बात की जाए तो हसन तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले 16 साल 307 दिन की उम्र में पाकिस्तान के नसिम उल घानी ने साल 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जॉर्जटाउन में पांच विकेट लिए थे। वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने 17 साल 260 दिन की उम्र में 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में पांच विकेट लिए थे।