आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) लगातार चर्चा में बने हुए हैं। ड्रग्स खरीदने-बेचने के आरोपों के तहत आर्यन खान को हिरासत में लिया गया है। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के नेतृत्व में इस कथित रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ था।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को लोग असल सिंघम कह रहे हैं। समीर वानखेड़े ने एक्ट्रेस क्रांति रेडकर से शादी की है। क्रांति रेडकर से जुड़ी एक बात बेहद कम लोग जानते हैं। समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर का नाम आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग विवाद से जुड़ चुका है। यह 2013 का मामला है जब एस श्रीसंत फिक्सिंग के आरोप में लपेटे गए थे।
हालांकि, बाद में इसे 'गलत पहचान' का मामला करार दिया गया था। इस पूरे मामले पर उस वक्त बोलते हुए क्रांति रेडकर ने श्रीशांत के साथ किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार कर दिया था। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान क्रांति ने बताया था कि वह कभी श्रीशांत से मिली तक नहीं थीं। क्रांति रेडकर ने कहा था कि श्रीशांत तो उनके किसी फ्रेंड का भी फ्रेंड नहीं है।