Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्मिथ ने फाइनल में भी टीम से उम्दा प्रदर्शन जारी रखने का किया आह्वान

आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने रविवार को मेलबर्न

Advertisement
Steven Smith
Steven Smith ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 27, 2015 • 10:00 AM

नई दिल्ली, 27 मार्च (CRICKETNMORE) । आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) में होने वाले फाइनल में भी टीम को इस मौजूदा प्रदर्शन को जारी रखने का आह्वान किया है। स्मिथ ने सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर हुए सेमीफाइनल में 105 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 27, 2015 • 10:00 AM

स्मिथ ने कहा, ‘‘हमें पता था कि 330 का स्कोर अच्छा है और हमें बेहतर गेंबदाजी और क्षेत्ररक्षण करने की भी जरूरत है। सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। अब मेलबर्न में भी इसे दोहराने की जरूरत है।’’

Trending

स्मिथ ने कहा कि वह फाइनल में भी अपना यह प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे और मेलबर्न में खेलने को लेकर अभी से उत्साहित हैं। स्मिथ के अनुसार, ‘‘एक और बडम शतक मजेदार होगा। वर्ल्ड कप का फाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ एमसीजी में खेलना सच में एक यादगार लम्हा होगा। न्यूजीलैंड ने पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छी क्रिकेट खेली है। उम्मीद है कि हम वहां भी प्रशंसकों के लिए कुछ खास कर पाएंगे।’’

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement