Advertisement

मिले मौके को भुनाना चाहता हूं : युवराज

कोलकाता, 20 दिसम्बर | आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी-20 टीम में शामिल किए गए हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने रविवार को कहा कि वह अपने हाथ आए मौके को भुनाने का प्रयास करेंगे। युवराज रविवार को यहां आयोजित टाटा स्टील

Advertisement
मिले मौके को भुनाना चाहता हूं : युवराज
मिले मौके को भुनाना चाहता हूं : युवराज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 20, 2015 • 05:08 PM

कोलकाता, 20 दिसम्बर | आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी-20 टीम में शामिल किए गए हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने रविवार को कहा कि वह अपने हाथ आए मौके को भुनाने का प्रयास करेंगे। युवराज रविवार को यहां आयोजित टाटा स्टील कोलकाता 25के रेस के मौके पर पहुंचे थे। युवराज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया लेकिन वह 12 से 31 जनवरी तक होने वाले आस्ट्रेलिया दौर में एकदिवसीय टीम में जगह नहीं बना सके।

युवराज ने कहा, "मौका मिलने पर अच्छा लगता है। आस्ट्रेलिया में खेलना आसान नहीं होगा लेकिन मैं अपने हाथ आए हर मौके को भुनाना चाहता हूं।" युवराज ने कहा कि वह अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत में अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं।

बकौल युवराज, "इस बात का दुख है कि मैं वनडे टीम में जगह नहीं बना सका लेकिन अगले साल भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह पाने हेतु मुझे आस्ट्रेलिया में हर हाल में अच्छा खेलना होगा।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 20, 2015 • 05:08 PM

युवी ने यह भी कहा कि वापसी करने वाले हर एक खिलाड़ी पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होता है और आज यह दबाव उन पर भी है। युवराज भारत के लिए अंतिम बार बीते साल आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप में खेले थे। भारत फाइनल में श्रीलंका के हाथों हार गया था। युवराज ने उस मैच में 21 गेंदों पर 11 रन बनाए थे।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement