Advertisement

टीम को गेंदबाजी, बल्लेबाजी सहित क्षेत्ररक्षण में भी कड़ी मेहनत की जरूरत-कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में दूसरी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनकी टीम को अभी गेंदबाजी, बल्लेबाजी सहित क्षेत्ररक्षण में भी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 20, 2015 • 02:29 PM

बंगलुरु, 20 अप्रैल (CRICKETNMORE) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में दूसरी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनकी टीम को अभी गेंदबाजी, बल्लेबाजी सहित क्षेत्ररक्षण में भी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 20, 2015 • 02:29 PM

जरूर पढ़े⇒काउंटी क्रिकेट में अपने पहले ही मैच में कुमार संगाकारा ने लगाया शतक
 

Trending

कोहली के अनुसार कुछ बल्लेबाज जरूर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से गलत समय पर आउट हुए लेकिन इसके बावजूद टीम को कई क्षेत्र में सुधार करना है। कोहली के अनुसार गेंदबाजों ने कई अतिरिक्त रन दिए और इसमें भी सुधार की जरूरत है।

हालांकि कोहली ने साथ ही अब्राहम डिविलियर्स और डेविड विसी के प्रदर्शन की तारीफ की। डिविलियर्स ने 11 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी खेली जबकि विसी ने 47 रन बनाए। कोहली ने कहा, "डिविलियर्स जिस प्रकार खेल रहे थे, वह देखना मजेदार रहा। 

उन दोनों के प्रदर्शन को छोड़ दें तो हमने कई सारी गलतियां की। हमें और अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी और सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहिए था।"उल्लेखनीय है कि रविवार को रॉयल चैलेंजर्स को मुंबई इंडियंस से 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों में रॉयल चैलेंजर्स की यह दूसरी हार है।
एजेंसी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement