ऑस्ट्रेलिया के नंबर-3 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने कहा है कि उनकी टीम के बल्लेबाजों को भारत के कुछ गेंदबाजों पर दबाव बनाकर आक्रमण करना होगा। लाबुशेन ने भारतीय गेंदबाजों के अनुशासन और सीधी लाइन पर गेंदबाजी करने की तारीफ की है। लाबुशेन और नंबर-4 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं।
लाबुशेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि वह काफी अनुशासन में गेंदबाजी कर रहे हैं, स्पिनर भी और तेज गेंदबाज भी। मुझे लगता है उन्होंने काफी सीधी लाइन पर गेंदबाजी की है। इसने हमें काफी ज्यादा गेंदें खेलने को मजबूर किया है, हम दो रन प्रति ओवर की रनगति से ही रन कर पाए हैं। यह हमारे लिए है कि हम इस बात को सुनिश्चित करें कि हम ²ढ़ता दिखाएं और आक्रमण करें।"
लाबुशेन ने कहा है कि लेग स्टम्प पर ज्यादा फील्डिंग रखने और कैचिंग फील्डर को रखना भारत के लिए काफी लाभदायक हुआ।