Harmanpreet Kaur (IANS)
मेलबर्न, 8 मार्च| टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने से चूकने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है, लेकिन बड़े मैचों मे कैसे खेलना है इस पर इस ध्यान देने की जरूरत है। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को 85 रन से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी और उसका पहला खिताब जीतने का सपना टूट गया।
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, "जिस तरह से हमने लीग चरण में प्रदर्शन किया, वह शानदार था। लेकिन इस मुकाबले में कुछ कैच छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण रहा।"