Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs NZ: केएल राहुल ने बताया,इस कारण दूसरे टी-20 में भारत की जीत तक क्रीज पर टिके रहे

ऑकलैंड, 26 जनवरी | न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद उन्हें विकेट पर टिके

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 26, 2020 • 19:31 PM
KL Rahul
KL Rahul (Twitter)
Advertisement

ऑकलैंड, 26 जनवरी | न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद उन्हें विकेट पर टिके रहने की जरूरत थी। भारतीय क्रिकेट टीम ने केएल राहुल (नाबाद 57) के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से रविवार को यहां ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया।

राहुल ने इस मैच में 50 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 57 रनों की पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उन्होंने पहले मैच में भी 56 रन बनाए थे।

Trending


राहुल ने मैच के बाद कहा, "बेशक हालात अलग थे, लक्ष्य अलग था, कुछ दिन पहले हम जिस पिच पर खेले थे उसकी तुलना में पिच अलग थी।"

उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि मैं उस तरह नहीं खेल सकता जैसा कुछ दिन पहले खेला था। मेरी जिम्मेदारी अलग थी। हमने रोहित और कोहली के विकेट जल्दी गंवा दिए, इसिलए मुझे टिके रहना था और सुनिश्चित करना था कि मैं मैच को खत्म करूं।"

राहुल ने कहा कि उन्होंने अपने शॉट चयन और खेल को पढ़ने की क्षमता में सुधार किया है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement