CSK ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा को किया सम्मानित, दिया ये खास गिफ्ट
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने देश का नाम रोशन किया हैं। इस कामयाबी के लिए उनको सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी है। इस क्रम में रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ओर
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने देश का नाम रोशन किया हैं। इस कामयाबी के लिए उनको सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी है। इस क्रम में रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ओर से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने पर उन्हें एक करोड़ रुपये राशि देकर सम्मानित किया है। इसके अलावा, सीएसके ने उन्हें 8758 नंबर की एक जर्सी भी भेंट की है, जो उन्होंने मैदान पर 87.58 मीटर तक भाला भेंक कर रिकॉर्ड बनाया था।
ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल शूटर अभिनव बिंद्रा के बाद नीरज चोपड़ा ने दूसरी बार गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
Trending
सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा, पूरे देश को नीरज की शानदार उपलब्धि पर गर्व है। एथलिस्ट में पदक (स्वर्ण) जीतने वाले पहले भारतीय बनकर, उन्होंने एक बेंचमार्क स्थापित किया है और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने हैं।
The one with the Golden boy @Neeraj_chopra1 ! Super happy to hand our to the arms that made us proud!
— Chennai Super Kings - Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) October 31, 2021
Read : https://t.co/qiiw18aLH6#WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/rMpHwWD2F7
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
उन्होंने कहा कि 87.58 एक संख्या है जो भारतीय खेल इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज किया जाएगा और नीरज को इस नंबर की जर्सी देना हमारे लिए सम्मान की बात है।