Neesham responds after Pakistani actress asks Kiwi cricketer to become the father of her future kids (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जेम्स नीशम ट्विटर हैंडल पर अपने बेबाक अंदाज और मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते है।
वो अपने टीम के साथी खिलाड़ी, या किसी अन्य देश के खिलाड़ी और यहां तक कि किसी फैन को भी ट्रोल करने से पीछे नहीं हटते। वो आए दिन अपनी बातों और विचारों को ट्विटर पर पोस्ट करते है और आदतन इस बीच कोई अगर कुछ कमेंट करता है तो वो उन्हें ट्रोल करने से भी पीछे नहीं हटते।
अब इस ऑलराउंडर ने एक एक्ट्रेस को भी नहीं छोड़ा है। नीशम से पाकिस्तान की एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद उन्होंने उसे अपने ही अंदाज में जवाब दिया।