'भारत की T20 वर्ल्ड कप प्लेइंग XI में कोहली, शास्त्री और धोनी के दिमाग में ये खिलाड़ी पहले होगा'
बीसीसीआई ने 8 सितंबर को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे नाम का चयन किया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। हालांकि एक नाम ऐसा था जिसे देखकर सभी को
बीसीसीआई ने 8 सितंबर को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे नाम का चयन किया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। हालांकि एक नाम ऐसा था जिसे देखकर सभी को खुशी हुई और वो कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्हें बीसीसीआई ने आगामी वर्ल्ड कप कप के लिए भारत के मेंटर के रूप में चुना है।
हालांकि भारत ने जिस 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया है उसमें सभी खिलाड़ी एक से बढ़कर एक हैं और भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगा तब ये भारत के कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री और मेंटर धोनी के लिए बड़ी समस्या हो सकती है कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करें और किसको नहीं।
Trending
लेकिन भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो हर हाल में प्लेइंग इलेवन में शामिल होगा और वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा है। जडेजा अभी अपने करियर के शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट से लेकर टी-20 तक उन्होंने टीम में अपनी जगह बनाई हुई है।
नेहरा ने कहा कि केकेआर के खिलाफ मैच में उन्होंने गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक कमाल किया और उन्होंने जैसे मैच का फिनिश किया वो बेहतरीन था। नेहरा ने कहा कि सभी कीरोन पोलार्ड, महेंद्र सिंह धोनी और आंद्रे रसेल की बात करते हैं लेकिन जडेजा ने भी वही किया।
जडेजा के अलावा वर्ल्ड कप में राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती और आर अश्विन जैसे स्पिनर हैं लेकिन नेहरा को लगता है कि बल्लेबाजी के कारण कही ना कही जडेजा टीम की पहली पसंद होंगे।
क्रिकबज से बात करते हुए नेहरा ने कहा,"यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम रविंद्र जडेजा को उनसे पहले शामिल करती है या फिर तीसरे स्पिनर के रूप में। अभी तक के जो भी हालात रहे हैं उसे देखकर यही लगता है कि कोच शास्त्री, कप्तान कोहली और मेंटर धोनी के दिमाग में पहला नाम होंगे जब प्लेइंग इलेवन चुनने की बात होगी।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads