नील वेग्नर ने रचा इतिहास,सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के दूसरे गेंदबाज बने
मेलबर्न, 28 दिसम्बर| बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वेग्नर टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले रिचर्ड हेडली का नाम था। वेग्नर ने यह मुकाम मेलबर्न क्रिकेट
मेलबर्न, 28 दिसम्बर| बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वेग्नर टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले रिचर्ड हेडली का नाम था। वेग्नर ने यह मुकाम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ को आउट कर हासिल किया। वेग्नर ने पहली पारी में 4 विकेट हासिल किए वहीं दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल कर चुके हैं।
हेडली ने 44 टेस्ट मैच में 200 विकेट लिए थे जबकि वेग्नर ने 46वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल कर लिया।
Trending
वेग्नर से पीछे ट्रेंट बोल्ट हैं, जिन्होंने 52 मैचों में 200 विकेट अपने नाम किए थे। टिम साउदी और क्रिस केर्न्स् ने क्रमश: 56 और 58 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
इसके अलावा वेग्नर सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले भारत के रवींद्र जडेजा ने भी 44 मैचों में 200 विकेट लिए थे।
Neil Wagner today became the second fastest New Zealand bowler to reach 200 Test wickets!#AUSvNZ pic.twitter.com/sHvhj6r2As
— ICC (@ICC) December 28, 2019