neil wagner was going off and having injections says nz captain kane williamson (Image Credit: Cricketnmore)
न्यूजीलैंड ने यहां बे-ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार को पाकिस्तान को 101 रनों से हरा दिया। इसी के साथ उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इस मैच को जीतने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने नील वैगनर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
कप्तान केन ने कहा कि वैगनर मैच में चोटिल होने के बाद बहुत दर्द में थे और गेंदबाजी करने की हालत में नहीं थे लेकिन इसके बाद भी उन्होंने टीम को आगे रखा और इंजैक्शन लगाकर गेंदबाजी की।
केन विलियमसन ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "वैगनर बहुत दर्द में था, वह बार-बार बाहर जा रहे थे और इंजेक्शन लगा रहे थे। इंजेक्शन लगने के बाद हम उनका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे थे। वह एक प्रेरणा है और हमने इससे बड़ा कोई प्रयास नहीं देखा है।"