Nepal Announce Squad For The T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नेपाल क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। युवा ऑलराउंडर रोहित पौडेल (Rohit Paudel) को एक बार फिर टीम की कमान सौंपी गई है। उनके साथ अनुभवी स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) भी टीम का हिस्सा हैं, जो आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेल चुके हैं।
क्रिकेट नेपाल ने मंगलवार (6 जनवरी) को भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। नेपाल टीम इस मेगा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार हिस्सा लेने जा रही है, जबकि कुल मिलाकर यह उनका तीसरा टी20 वर्ल्ड कप होगा। इससे पहले नेपाल ने 2014 और 2024 के टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया था।
युवा बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर रोहित पौडेल को एक बार फिर नेपाल टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि अनुभवी ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह टीम के उपकप्तान होंगे। इसकेअलावा टीम में स्टार लेग स्पिनर संदीप लामिछाने को भी शामिल किया गया है, जो कि IPL 2018 और 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं। वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर ललित राजबंशी और युवा तेज़ गेंदबाज़ नंदन यादव को भी टीम में जगह मिली है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी आसिफ शेख संभालेंगे, जबकि उनके भाई और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ आरिफ शेख भी टीम का हिस्सा हैं।