Advertisement

VIDEO: नेपाल के गेंदबाज गुलशन झा ने फेंकी 'परफ्यूम बॉल', बल्लेबाज की सांसें थपथपाई

गुलशन झा नेपाल क्रिकेट में एक जाना माना नाम है। गुलशन झा (Gulshan Jha) ने अब तक सिर्फ दो घरेलू मैच खेले हैं, लेकिन फिर भी अपनी शानादार गेंदबाजी के दमपर वह चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for Nepal Bowler Gulshan Jha Perfume Ball Watch Video
Cricket Image for Nepal Bowler Gulshan Jha Perfume Ball Watch Video (Gulshan Jha (Image Source: Twitter))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 22, 2021 • 01:40 PM

गुलशन झा नेपाल क्रिकेट में एक जाना माना नाम है। गुलशन झा (Gulshan Jha) ने अब तक सिर्फ दो घरेलू मैच खेले हैं, लेकिन फिर भी अपनी शानादार गेंदबाजी के दमपर वह चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं। यही वजह है कि गुलशन को ओमान, नेपाल और यूएसए के बीच होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए नेपाल टीम में शामिल किया गया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 22, 2021 • 01:40 PM

कभी-कभी मैच में आपके द्वारा खेली गई एक पारी या एक गेंद या फिर कोई शानदार कैच सभी का ध्यान आपकी तरफ ले आती है। ऐसा ही कुछ हुआ गुलशन झा के साथ। गुलशन झा ने नेपाल पुलिस क्लब और काठमांडू मेयर XI के बीच खेले गए मैच के दौरान बल्लेबाज को अपनी तेज गति की बाउंसर गेंद से पूरी तरह से छका दिया था।

Trending

बल्लेबाज खड़क बोहरा गुलशन झा की गेंद को समझने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे और गेंद उनके हेल्मेट के पास से तेज गति से होते हुए विकेट कीपर के पास चली गई। एक पल के लिए ऐसा लगा मानो इस गेंद को खेल पाना बल्लेबाज के बस की बात नहीं है। गेंद की रफ्तार और बाउंस को देखकर जरूर बल्लेबाज को गेंद की खुशबू आ गई होगी। 

बता दें कि ओमान, नेपाल और यूएसए के बीच होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला 14 सितंबर से 20 सितंबर 2021 के बीच होगी। यह ओमान में खेली जाएगी। गुलशन झा ने नेपाल पुलिस क्लब की ओर से खेले गए दोनो मैचों में शानदार गेंदबाजी की है। ऐसे में अपकमिंग त्रिकोणीय श्रृंखला में वह नेपाल के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Advertisement

Advertisement