गुलशन झा नेपाल क्रिकेट में एक जाना माना नाम है। गुलशन झा (Gulshan Jha) ने अब तक सिर्फ दो घरेलू मैच खेले हैं, लेकिन फिर भी अपनी शानादार गेंदबाजी के दमपर वह चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं। यही वजह है कि गुलशन को ओमान, नेपाल और यूएसए के बीच होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए नेपाल टीम में शामिल किया गया है।
कभी-कभी मैच में आपके द्वारा खेली गई एक पारी या एक गेंद या फिर कोई शानदार कैच सभी का ध्यान आपकी तरफ ले आती है। ऐसा ही कुछ हुआ गुलशन झा के साथ। गुलशन झा ने नेपाल पुलिस क्लब और काठमांडू मेयर XI के बीच खेले गए मैच के दौरान बल्लेबाज को अपनी तेज गति की बाउंसर गेंद से पूरी तरह से छका दिया था।
बल्लेबाज खड़क बोहरा गुलशन झा की गेंद को समझने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे और गेंद उनके हेल्मेट के पास से तेज गति से होते हुए विकेट कीपर के पास चली गई। एक पल के लिए ऐसा लगा मानो इस गेंद को खेल पाना बल्लेबाज के बस की बात नहीं है। गेंद की रफ्तार और बाउंस को देखकर जरूर बल्लेबाज को गेंद की खुशबू आ गई होगी।
Gulshan Jha
— Poudel Sagar (@poudelsagar__) August 21, 2021
New Recruit of Team Nepal for #CWCL2 & the series with PNG.@sourabhsanyal @Bibhu237@vmanjunath @Arnavv43 @arunbudhathoki @TheBiddhut @Fancricket12 #KTMMayorsCup pic.twitter.com/xdQj7sfuuW