नेपाली कैप्टन इंदु बर्मा ने जीते करोड़ों दिल, स्मृति मंधाना को दिया टोकन ऑफ लव
महिला एशिया कप 2024 में बेशक नेपाल को भारत के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन मैच के बाद नेपाली कैप्टन इंदु बर्मा ने दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
महिला एशिया कप टी-20, 2024 ( Womens Asia Cup T20, 2024) के 10वें मुकाबले में भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर नेपाल को 82 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। इस मैच को जीतने के लिए नेपाल के सामने 179 रनों का टारगेट था लेकिन नेपाल की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 96 रन ही बना पाई और 82 रनों से ये मैच हार गई।
हालांकि, इस मैच में हार के बावजूद नेपाल क्रिकेट टीम ने करोड़ों दिल जीत लिए। मैच के बाद नेपाल की कप्तान इंदु बर्मा ने भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना को टोकन ऑफ लव के रूप में गौतम बुद्ध की मूर्ति सौंपी। गौतम बुद्ध की विरासत भारत और नेपाल की साझा विरासत है और उनकी मूर्ति साझा करना, दोनों टीमों के बीच संबंधों को सही ढंग से परिभाषित करता है। इंदु बर्मा के इस जेस्चर से भारतीय फैंस काफी खुश हुए।
Trending
Nepal Team gifted a 'Token of Love' to Smriti Mandhana and Team India after yesterday's match.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 24, 2024
- This is beautiful. pic.twitter.com/MlZzTg2bEB
इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 81(48) रन शेफाली वर्मा के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया। ये टी-20 इंटरनेशनल में शेफाली का हाईस्कोर भी है। वहीं, दयालन हेमलता ने भी 47(42) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जड़ा। शेफाली और हेमलता ने पहले विकेट के लिए 122(84) रन की साझेदारी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 28(15)* रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके लगाए। सीता राणा ने नेपाल की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट अपनी झोली में डाले।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
नेपाल की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वो कभी भी मैच में दिखी ही नहीं और अंत में वो 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 96 रन ही बना पाए। सीता राणा ने टीम की तरफ से 22 गेंद में 3 चौको की मदद से 18 रन बनाये। बिंदू रावल ने 19 गेंद में 2 चौको की मदद से नाबाद 17 रन का योगदान दिया। रूबीना छेत्री ने 16 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाये। जबकि कप्तान इंदु बर्मा ने 18 गेंद में 2 चौको की मदद से 14 रन बनाये। दीप्ति शर्मा ने इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। अरुंधति रेड्डी और राधा यादव 2-2 विकेट लेने में कामयाब रही। रेणुका ठाकुर सिंह को एक विकेट मिला।