Indu barma
नेपाली कैप्टन इंदु बर्मा ने जीते करोड़ों दिल, स्मृति मंधाना को दिया टोकन ऑफ लव
महिला एशिया कप टी-20, 2024 ( Womens Asia Cup T20, 2024) के 10वें मुकाबले में भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर नेपाल को 82 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। इस मैच को जीतने के लिए नेपाल के सामने 179 रनों का टारगेट था लेकिन नेपाल की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 96 रन ही बना पाई और 82 रनों से ये मैच हार गई।
हालांकि, इस मैच में हार के बावजूद नेपाल क्रिकेट टीम ने करोड़ों दिल जीत लिए। मैच के बाद नेपाल की कप्तान इंदु बर्मा ने भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना को टोकन ऑफ लव के रूप में गौतम बुद्ध की मूर्ति सौंपी। गौतम बुद्ध की विरासत भारत और नेपाल की साझा विरासत है और उनकी मूर्ति साझा करना, दोनों टीमों के बीच संबंधों को सही ढंग से परिभाषित करता है। इंदु बर्मा के इस जेस्चर से भारतीय फैंस काफी खुश हुए।