'कोहली सिर्फ क्रिकेटर नहीं बल्कि एक इमोशन है', नेपाली क्रिकेटर ने जूते पर लिया विराट का ऑटोग्राफ
भारत और नेपाल के बीच हुए एशिया कप मुकाबले के बाद नेपाली क्रिकेटर सोमपाल कामी ने विराट कोहली से मुलाकात की और अपने जूते पर उनका ऑटोग्राफ लिया।
भारत और नेपाल के बीच खेले गए मुकाबले में बेशक नेपाली टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में जिस तरह से उन्होंने लड़ने का जज्बा दिखाया उसने ये दिखा दिया कि नेपाल क्रिकेट का भविष्य काफी उज्जवल है। इस मैच में नेपाल के कुछ बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और उनमें से एक रहे ऑलराउंडर सोमपाल कामी जिन्होंने 48 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
सोमपाल इस मैच में अपनी बल्लेबाजी के चलते तो लाइमलाइट में रहे लेकिन इसके साथ ही उन्होंने मैच के बाद भी कुछ ऐसा किया जिससे उनकी काफी तारीफ हो रही है।दरअसल, मैच के बाद नेपाल के गेंदबाजी ऑलराउंडर, सोमपाल कामी ने ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर विराट कोहली से मुलाकात की और उनका ऑटोग्राफ लिया। सोमपाल ने इसके बाद सोशल मीडिया पर विराट के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर की जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने जूते पर विराट का ऑटोग्राफ लिया हुआ है।
Trending
27 वर्षीय क्रिकेटर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पूर्व भारतीय कप्तान के साथ तस्वीरें शेयर की और पोस्ट को कैप्शन दिया, "विराट कोहली सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं हैं, वो एक इमोशन हैं।" कामी के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और फैंस अलग-अलग तरह से कमेंट करके नेपाल क्रिकेट के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
Virat Kohli is not just a cricketer, he's an emotion.” #motivation #viratkohli #instagram #instapic #respect #cricket #dreamcometrue pic.twitter.com/XIwbWtzeL0
— Sompal Kami (@Sompal_Kami) September 5, 2023
Also Read: Live Score
अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन बाद में बारिश के चलते भारत को 23 ओवरों में 145 रनों का लक्ष्य मिला जिसे भारत ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 74 रन और युवा शुभमन गिल ने नाबाद 67 रन बनाकर भारत को जीत तक पहुंचाया। भारत की तरह नेपाली फील्डर्स ने भी खराब फील्डिंग की जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा।