भारत और नेपाल के बीच खेले गए मुकाबले में बेशक नेपाली टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में जिस तरह से उन्होंने लड़ने का जज्बा दिखाया उसने ये दिखा दिया कि नेपाल क्रिकेट का भविष्य काफी उज्जवल है। इस मैच में नेपाल के कुछ बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और उनमें से एक रहे ऑलराउंडर सोमपाल कामी जिन्होंने 48 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
सोमपाल इस मैच में अपनी बल्लेबाजी के चलते तो लाइमलाइट में रहे लेकिन इसके साथ ही उन्होंने मैच के बाद भी कुछ ऐसा किया जिससे उनकी काफी तारीफ हो रही है।दरअसल, मैच के बाद नेपाल के गेंदबाजी ऑलराउंडर, सोमपाल कामी ने ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर विराट कोहली से मुलाकात की और उनका ऑटोग्राफ लिया। सोमपाल ने इसके बाद सोशल मीडिया पर विराट के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर की जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने जूते पर विराट का ऑटोग्राफ लिया हुआ है।
27 वर्षीय क्रिकेटर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पूर्व भारतीय कप्तान के साथ तस्वीरें शेयर की और पोस्ट को कैप्शन दिया, "विराट कोहली सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं हैं, वो एक इमोशन हैं।" कामी के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और फैंस अलग-अलग तरह से कमेंट करके नेपाल क्रिकेट के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
Virat Kohli is not just a cricketer, he's an emotion.” #motivation #viratkohli #instagram #instapic #respect #cricket #dreamcometrue pic.twitter.com/XIwbWtzeL0
— Sompal Kami (@Sompal_Kami) September 5, 2023