Cricket Image for रेयान टेन डोएस्चेट ने लिया क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला, जानें कब लेंगे संन्यास (Image Source: Google)
नीदरलैंड के ऑलराउंडर रयान टेन डोशेट ने 2021 के अंत में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। 41 वर्षीय रयान टेन डोशेट को ओमान और यूएई में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए नीदरलैंड की टीम में शामिल किया गया है।
रयान डोशेट ने 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू करते हुए साउथ अफ्रीका में एक प्री-सीजन मैच के दौरान ग्राहम गूच को प्रभावित किया जिसके बाद 2003 में डोएस्चेट को एसेक्स क्लब में शामिल होने का मौका मिला।
डोशेट ने सभी प्रारूपों में 554 मैच खेले जिसमें उन्होंने 17,046 रन बनाए और 348 विकेट लिए।