Advertisement

रयान टेन डोशेट ने लिया क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला, जानें कब लेंगे संन्यास

नीदरलैंड के ऑलराउंडर रेयान टेन डोएस्चेट ने 2021 के अंत में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। 41 वर्षीय रेयान डोएस्चेट को ओमान और यूएई में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए नीदरलैंड की टीम

Advertisement
Cricket Image for रेयान टेन डोएस्चेट ने लिया क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला, जानें कब लेंगे संन्यास
Cricket Image for रेयान टेन डोएस्चेट ने लिया क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला, जानें कब लेंगे संन्यास (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Sep 12, 2021 • 06:44 PM

नीदरलैंड के ऑलराउंडर रयान टेन डोशेट ने 2021 के अंत में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। 41 वर्षीय रयान टेन डोशेट को ओमान और यूएई में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए नीदरलैंड की टीम में शामिल किया गया है।

IANS News
By IANS News
September 12, 2021 • 06:44 PM

रयान डोशेट ने 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू करते हुए साउथ अफ्रीका में एक प्री-सीजन मैच के दौरान ग्राहम गूच को प्रभावित किया जिसके बाद 2003 में डोएस्चेट को एसेक्स क्लब में शामिल होने का मौका मिला।

Trending

डोशेट ने सभी प्रारूपों में 554 मैच खेले जिसमें उन्होंने 17,046 रन बनाए और 348 विकेट लिए।

एसेक्स द्वारा जारी एक बयान में रयान डोशेट ने कहा, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो क्लब में मेरे साथ खेले हैं। इस माहौल में खेलने का शानदार अनुभव रहा है, यह एक ऐसा संगठन जिसके भीतर व्यक्ति विकास होता है। इसका हिस्सा बनने पर मुझे बेहद गर्व है।

उन्होंने नीदरलैंड के लिए 33 वनडे और 22 टी20 मैच खेले हैं। वह 2019 में टी 20 विश्व कप क्वालीफायर में अपने खिताब का बचाव करने में अपनी टीम के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर थे।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

रयान डोशेट ने 2011 से 2015 तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला और 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीतने वाली टीमों के सदस्य थे। कुल मिलाकर, डोएस्चेट ने कोलकाता के लिए 29 मैच खेले, जिसमें 23.28 के औसत से 326 रन बनाए और दो विकेट चटकाए।

Advertisement

Advertisement