Advertisement
Advertisement
Advertisement

नीदरलैंड्स, नामीबिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के लिए क्वालफाई किया

दुबई, 30 अक्टूबर | नीदरलैंड्स और नामीबिया ने यहां जारी टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के अपने-अपने प्ले-ऑफ मुकाबले को जीतकर अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वर्ल्ड कप अगले साल आस्ट्रेलिया में...

Advertisement
Netherlands Cricket Team
Netherlands Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 30, 2019 • 02:11 PM

दुबई, 30 अक्टूबर | नीदरलैंड्स और नामीबिया ने यहां जारी टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के अपने-अपने प्ले-ऑफ मुकाबले को जीतकर अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वर्ल्ड कप अगले साल आस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। पापुआ न्यू गिनी और आयरलैंड भी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 30, 2019 • 02:11 PM

मंगलवार को हुए पहले मैच में नीदरलैंड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। नीदरलैंड्स ने यह जीत फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकरन, ब्रैंडन ग्लोवर और टिम वेन डेर गुटेन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर हासिल की।

Trending

यह तीसरी बार है जब नीदरलैंड्स टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब हुई है। इससे पहले, वह 2014 में बांग्लादेश और 2016 में भारत में हुए वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी है।

दूसरी ओर, नामीबिया ने ओमान को एक कड़े मैच में 54 रनों से शिकस्त दी। 2003 में 50 ओवर के वर्ल्ड कप में शामिल होने के बाद से नामीबिया का यह पहला सीनियर वर्ल्ड कप होगा।

पापुआ न्यू गिनी और आयरलैंड पहले ही अगले साल होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाएगा। 
 

Advertisement

Advertisement