VIDEO: अफगानिस्तान-नीदरैंलड वनडे में हुई बॉल टेम्परिंग की घटना,अंपायर ने दी 5 पेनल्टी रन की सजा
Afghanistan vs Netherlands Ball Tampering: अफगानिस्तान और नीदरैंलड के बीच मंगलवार (25 जनवरी) को दोहा में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग (Ball Tampering) की घटना देखने को मिली। जिसके बाद अंपायर ने नीदरलैंड...
Afghanistan vs Netherlands Ball Tampering: अफगानिस्तान और नीदरैंलड के बीच मंगलवार (25 जनवरी) को दोहा में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग (Ball Tampering) की घटना देखने को मिली। जिसके बाद अंपायर ने नीदरलैंड को सजा सुनाते हुए अफगानिस्तान को 5 पेनल्टी रन दे दिए।
यह घटना हुई ब्रेंडन ग्लोवर द्वारा डाले गए पारी 31वें ओवर की पांचवीं गेंद के बाद। इस गेंद के बाद फील्डर विवियन किंगमा (Vivian Kingma) बॉल टेम्परिंग करते हुए कैमरे में कैद हो गए। इसके बाद ऑनफील्ड अंपायरों ने नीदरलैंड की टीम को नई गेंद सौंपी, और अफगानिस्तान के खाते में तुरंत 5 रन जोड़ दिए। इसके बाद नीदरलैंड के कप्तान पीटर सीलार ने निराशा व्यक्त करते हुए अंपायरों से इसे लेकर बहस की।
Trending
बता दें कि साल 2018 में केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून बैनक्रॉफ्ट बॉल टेम्परिंग करते हुए कैमरे में कैक हो गए थे। जिसके बाद बैनक्रॉफ्ट, कप्तान स्टीव स्मिथ औऱ डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बैन लगा दिया था।
#Balltempering #AFGvsNED Ball Tempering @KNCBcricket penalised for 5 runs @ICC @ACBofficials pic.twitter.com/n3V5xm42sG
— Hoshang Khalil Nazir (@HoshangNazir) January 25, 2022
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए (5 पेनल्टी रन शामिल)। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदलरैंड की शुरूआत शानदार रही और स्कॉट एडवर्ड्स और कॉलिन एकरमैन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद पारी लड़खड़ा गई औऱ 76 रनों के अंदर 10 विकेट गिर गए। नीदरलैंड की टीम 42.4 ओवरों में 179 रनों पर ऑलआउट हो गई।