Afghanistan vs Netherlands Ball Tampering: अफगानिस्तान और नीदरैंलड के बीच मंगलवार (25 जनवरी) को दोहा में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग (Ball Tampering) की घटना देखने को मिली। जिसके बाद अंपायर ने नीदरलैंड को सजा सुनाते हुए अफगानिस्तान को 5 पेनल्टी रन दे दिए।
यह घटना हुई ब्रेंडन ग्लोवर द्वारा डाले गए पारी 31वें ओवर की पांचवीं गेंद के बाद। इस गेंद के बाद फील्डर विवियन किंगमा (Vivian Kingma) बॉल टेम्परिंग करते हुए कैमरे में कैद हो गए। इसके बाद ऑनफील्ड अंपायरों ने नीदरलैंड की टीम को नई गेंद सौंपी, और अफगानिस्तान के खाते में तुरंत 5 रन जोड़ दिए। इसके बाद नीदरलैंड के कप्तान पीटर सीलार ने निराशा व्यक्त करते हुए अंपायरों से इसे लेकर बहस की।
बता दें कि साल 2018 में केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून बैनक्रॉफ्ट बॉल टेम्परिंग करते हुए कैमरे में कैक हो गए थे। जिसके बाद बैनक्रॉफ्ट, कप्तान स्टीव स्मिथ औऱ डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बैन लगा दिया था।
#Balltempering #AFGvsNED Ball Tempering @KNCBcricket penalised for 5 runs @ICC @ACBofficials pic.twitter.com/n3V5xm42sG
— Hoshang Khalil Nazir (@HoshangNazir) January 25, 2022