शोएब मलिक ने साथियों से कहा, भारत के खिलाफ श्रेष्ठ दें
कोलकाता, 13 मार्च (आईएएनएस)| पाकिस्तानी टीम के सीनियर सदस्य शोएब मलिक ने रविवारो को अपने युवा साथियों को सलाह दी कि वे 19 मार्च को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत के साथ होने वाली टी-20 मुकाबले में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन
कोलकाता, 13 मार्च (आईएएनएस)| पाकिस्तानी टीम के सीनियर सदस्य शोएब मलिक ने रविवारो को अपने युवा साथियों को सलाह दी कि वे 19 मार्च को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत के साथ होने वाली टी-20 मुकाबले में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। भारत और पाकिस्तान की टीमें टी-20 विश्व कप के तहत ग्रुप-बी मुकाबले में भिड़ेंगी।
मलिक ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, "जहां तक मेरी बात है तो जब भी मैं भारत के खिलाफ खेलता हूं, मैं उसे दूसरी टीमों की तरह नहीं लेता। इस मैच को लेकर जबरदस्त मीडिया हाइप है। ऐसे मैच में जो भी युवा जीत का नायक बनेगा, वह हीरो बन जाएगा। ऐसे में मैं अपने साथियों से यही कहूंगा कि वे इस मैच में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। जब आप भारत के खिलाफ खेलने के बारे में सोचते हैं तो कई बातें आपके दिमाग पर हावी हो जाती हैं। उनसे बाहर निकलने की जरूरत है।"
पाकिस्तानी टीम को इस विश्व कप के लिए कमतर आंका जा रहा है, इसे लेकर मलिक की क्या सोच है? मलिक ने कहा, "यह अच्छा है कि हमें खिताब का दावेदार नहीं माना जा रहा है। 1992 में भी ऐसा ही हुआ और 2009 टी-20 विश्व कप में भी ऐसा ही हुआ। दोनों ही मौकों पर हम विजेता बने। यह तो अच्छी बात है कि इस बार भी हमें खिताब का दावेदार नहीं माना जा रहा है।"
Trending