IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में शुक्रवार, 23 फरवरी से खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले ही इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के होश उड़ गए हैं। दरअसल, स्टोक्स रांची की पिच (IND vs ENG 4th Test Pitch Report) देखकर हैरान हैं और उन्होंने खुलकर इस पर अपना मत भी रख दिया है।
इंग्लिश कैप्टन ने रांची की पिच पर बयान दिया। उन्होंने कहा, 'मैंने पहले कभी भी ऐसा कुछ नहीं देखा है। मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि ये पिच कैसी रहेगी। इसलिए मैं नहीं जानता हूं कि इसपर क्या हो सकता है। यदि आप खासकर भारत में दूसरी जगह की पिचों को देखें तो इससे यह बिल्कुल अलग दिखता है। चेंजिंग रूम से यह हरा भरा दिखता है पर जब आप यहां आते हैं और इसे देखते हैं तो यह काफी बदला हुआ नजर आता है। काफी डार्क और कुछ दरारों से भरा हुआ।'
England's XI For The Fourth Test!#INDvENG pic.twitter.com/6G0FLrtX0s
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 22, 2024
ये भी पढ़ें: IND Vs ENG 4th Test, Dream11 Prediction: रांची में जमकर बनेंगे रन, इन 11 खिलाड़ियों को ड्रीम टीम में करें शामिल