CSK vs KKR: रविंद्र जडेजा ने बतौर कप्तान पहले ही मैच में बनाया अनचाहा रिकॉर्ड,पहली बार हुआ ऐसा
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नए कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नए कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी करने से पहले सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने से पहले आईपीएल में 200 मैच खेल चुके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था। जिन्होंने 153 मैच खेलने के बाद किसी आईपीएल टीम की कमान संभाली थी। मनीष ने आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की थी।
Trending
बता दें कि यह पहली बार है जब धोनी आईपीएल में कप्तान नहीं सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं। आखिरी बार 2012 में चैंपियंस लीग के मैच में ऐसा हुआ था जब धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी नहीं की थी। धोनी ने गुरुवार (24 मार्च) को चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद यह जिम्मेदारी जडेजा को मिली।
Most IPL matches played before Captaining an IPL team
— CricBeat (@Cric_beat) March 26, 2022
200 - Ravindra Jadeja*
153 - Manish Pandey
137 - Kieron Pollard
111 - Ravi Ashwin
107 - Sanju Samson
103 - Bhuvneshwar#IPL2022
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो कोलकाता ने मौजूदा चैंपियन चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता की कमान भी नए कप्तान श्रेयस अय्यर के हाथों में हैं, जो पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं।