India vs New Zealand 2nd ODI: पहला मैच सात विकेट से हारने के बाद भारतीय टीम रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुधार करते हुए बराबरी करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। हेमिल्टन शहर आकलैंड से डेढ़ घंटे की दूरी पर है। इस मुकाबले के मेजबान स्थल सेडन पार्क की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार है। भारतीय टीम को पता है कि सीरीज में बराबरी के लिए उसके ओपनरों कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल को तेज गति से रन बनाने होंगे।
धवन और गिल ने पहले वनडे में 23.1 ओवर में 124 रन की साझेदारी निभायी थी लेकिन उनकी शुरूआत धीमी रही थी और पॉवरप्ले में मात्र 40 रन ही आ पाए थे। उन्होंने अपने अर्धशतक पूरे किये थे लेकिन उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए थे। यदि भारत को हेमिल्टन में स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर टांगना है तो धवन और गिल को तेजी और अपना आक्रामक तेवर दिखाना होगा।
सूर्यकुमार यादव पहले वनडे में अपनी पहली गेंद पर कवर ड्राइव से शानदार चौका लगाने के बाद आउट हो गए थे। ऋषभ पंत को अपने संघर्ष को पीछे छोड़ना होगा और नंबर चार बल्लेबाज के रूप में खुद को साबित करना होगा। श्रेयस अय्यर ने शार्ट गेंदों की अपनी कमजोरी के बावजूद और कुछ भाग्य का सहारा उठाते हुए शानदार 80 रन बनाये और भारत को 300 के पार पहुंचाया।