चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज कप्तान एमएस धोनी ने शुक्रवार को टी20 क्रिकेट में ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेपॉक में खेले जा रहे मैच में धोनी ने अपना 400वां टी20 मैच खेला। वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और विराट कोहली कर चुके हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला एक ऐतिहासिक पल का गवाह बना। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने इस मैच में उतरते ही टी20 क्रिकेट में अपने 400 मैच पूरे कर लिए। वह रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने हैं।
धोनी ने टी20 करियर की शुरुआत 1 दिसंबर 2006 को भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में की थी। इसके बाद उन्होंने आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 मिलाकर अब तक कुल 400 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 7566 रन बनाए हैं और 23 अर्धशतक भी लगाए हैं।