Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत में बने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में टीम इंडिया इस टीम के खिलाफ खेलेगी डे-नाइट टेस्ट

17 फरवरी,नई दिल्ली।  रविवार (16 फरवरी) को दिल्ली में हुई बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में फैसला लिया गया कि दोबार बने मोटेरा स्टेडियम में जनवरी-फरवरी 2021 में भारत औऱ इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच खेला...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 17, 2020 • 13:37 PM
Team India
Team India (Google Search)
Advertisement

17 फरवरी,नई दिल्ली।  रविवार (16 फरवरी) को दिल्ली में हुई बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में फैसला लिया गया कि दोबार बने मोटेरा स्टेडियम में जनवरी-फरवरी 2021 में भारत औऱ इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा।

इसके अलावा बीसीसीआई ने इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेले जाने को भी हरी झंडी दे दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाने 2018-19 के भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान डे-नाइट टेस्ट का प्रस्ताव रखा था। जिसे बीसीसीआई ने मंजूर नहीं किया था।

Trending


हालांकि 2019 के अंत में सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद भारत ने एतेहासिक ईडन गार्डन्स पर बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला। 

भारत इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट ब्रिसबेन,फिर एडिलेड और तीसरा मुकाबला डे-नाइट मुकाबला होगा,जो पर्थ में खेला जाएगा। 

बता दें कि मोटेरा में दोबारा तैयार किया गया सरदार पटेल स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। जिसमें 1,10,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। अमेरिका के राष्ट्रपति 24 फरवरी को इस स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement