न्यूजीलैंड ने हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड को अभी जीत के लिए 227 रनों की दरकार है। टॉम लैथम 21 रन बनाकर नाबाद रहे। मेजबान टीम को एकमात्र झटका डेवोन कॉनवे के रूप में लगा, जिन्हें डेन पीड्ट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
तीसरे दिन साउथ अफ्रीका दूसरी पारी की शुरूआत करने उतरी थी और 235 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में मिली बढ़त के चलते न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य दिया। साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में डेविड बेडिंघम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला शतक जड़ा और 141 गेंदों में 110 रन की पारी खेली। इसके अलावा कीगन पीटरसन ने 43 रन और कप्तान नील ब्रैंड ने 34 रन बनाए। टीम के 7 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू पर कमाल करते हुए दूसरी पारी में विलियम ओ'रूर्के ने 5 विकेट चटकाए। उन्होंने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए , जो न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू पर किया गया बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन हैं। उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 2 विकेट, मैट हैनरी, रचिन रविंद्र औऱ नील वैग्नर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
An incredible record-breaking @BLACKCAPS Test debut by Will O'Rourke against South Africa!#NZvSA | @SEN_Cricket pic.twitter.com/F2rArYZxJt
— SENZ (@SENZ_Radio) February 15, 2024