Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वापस आया न्यूजीलैंड का यह दिग्गज

वेलिंग्टन, 19 मार्च | अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में चोटिल रॉस टेलर के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat March 19, 2018 • 16:24 PM
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड ()
Advertisement

वेलिंग्टन, 19 मार्च | अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में चोटिल रॉस टेलर के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। टेलर को वनडे सीरीज में जांघ में चोट लग गई थी। हालांकि वह धीरे-धीरे उनकी चोट में सुधार हो रहा है।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

गुप्टिल ने अक्टूबर-2016 भारत दौरे के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली है। गुप्टिल ने पहले भी कहा था कि वह अपने टेस्ट करियर में दोबारा जान फूंकने के लिए मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करने को तैयार हैं। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने गुप्टिल के हवाले से लिखा, "मुझे ऑकलैंड के लिए कुछ मैच खेलने हैं तो उम्मीद है कि मैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकूं और चोट से मुक्त रह सकूं।"

उन्होंने कहा, "मुझे अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलनी हैं। मुझे ऑकलैंड में कुछ रन करने होंगे उसके बाद मैं फैसला लूंगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं देखूंगा।"

वहीं चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा, "हमने अंतिम जगह के लिए अतिरिक्त बल्लेबाजी विकल्प रखा है। गुप्टिल ने हाल ही में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की है तो वह हमारे लिए कई जगहों पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।"

Trending


Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement