NZ vs WI: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को झटका,वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये धाकड़ बल्लेबा (Image Source: AFP)
New Zealand vs West Indies ODI: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Darly Mitchell) वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार (18 नवंबर) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। हेनरी निकोल्स जिन्हें मिचेल की जगह नेपियर में होने वाले दूसरे वनडे के लिए चुना गया था, वो टीम से साथ बने रहेंगे।
क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में अपनी शतकीय पारी के दौरान मिचेल जांघ में तकलीफ़ महसूस हुई थी, जिसके बाद वह दूसरी पारी में फील्डिंग करने उहीं उतरे थे। ग्रोइन स्कैन से पता चला कि ग्रोइन में मामूली टियर है, जिसके लिए दो हफ़्ते के रिहैबिलिटेशन की ज़रूरत होगी।
मिचेल ने पहले वनडे में 119 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसकी बदौलत कीवी टीम ने पहला मुकाबले में 7 रन से जीत दर्ज की।