न्यूजीलैंड ने ड्रॉ कराया हाई स्कोरिंग पर्थ टेस्ट
पर्थ, 17 नवंबर | ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वाका स्टेडियम में हुआ दूसरा टेस्ट मैच मंगलवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। चौथी पारी में 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किवी टीम ने खेल खत्म होने तक
पर्थ, 17 नवंबर | ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वाका स्टेडियम में हुआ दूसरा टेस्ट मैच मंगलवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। चौथी पारी में 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किवी टीम ने खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 104 रन बनाए थे। 290 रनों की नायाब पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के दोनों विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने इस मैच के समापन के साथ ही 10 वर्षो के अपने करियर का भी समापन कर दिया। जॉनसन ने मैच के आखिरी दिन मंगलवार को ही संन्यास की घोषणा की।
Trending
टॉस जीतकर मैच की शुरुआत करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डेविड वार्नर (253) और उस्मान ख्वाजा (121) की बदौलत नौ विकेट पर 559 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी।
ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन पहली पारी का न्यूजीलैंड ने भी उतना ही ठोस जवाब दिया और रॉस टेलर के दोहरे शतक और केन विलियमसन (166) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 624 रन बनाए।
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में कप्तान स्टीव स्मिथ (138) और एडम वोग्स (119) के शतकों की बदौलत सात विकेट पर 385 रन पर दूसरी पारी घोषित की और किवी टीम को चौथी पारी में 321 रनों का लक्ष्य दिया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दोनों पारियों में मिशेल स्टार्क ने चार, मिशेल जॉनसन और नेथन लॉयन ने तीन-तीन विकेट लिए।
वहीं किवी टीम के लिए टिम साउदी और ट्रेंड बोल्ट ने चार-चार विकेट हासिल किए, जबकि मार्क क्रेग को तीन विकेट मिले।
पहला टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही है।
(आईएएनएस)